गोयनका कॉलेज में कर्मचारियों का कार्य बहिष्कार आंदोलन की शुरुआत,पुरे दिन भटकते रहे छात्र


गोयनका कॉलेज में कर्मचारियों का कार्य बहिष्कार आंदोलन की शुरुआत,पुरे दिन भटकते रहे छात्र

सीतामढ़ी  शहर के श्री राधाकृष्ण गोयनका कॉलेज में शिक्षकेतर कर्मचारी संघ के द्वारा अनिश्चितकालीन कार्य बहिष्कार और असहयोग आंदोलन की शुरुआत गुरुवार से कर दी गई है।जिससे महाविद्यालय में आए छात्रों को पूरे दिन भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा और छात्र निराश लौटे। बताते चलें कि संघ के द्वारा पूर्व में 28 अगस्त को प्राचार्य डॉ रामनरेश पंडित को एक ज्ञापन सौंपा गया था, जिसमें 12 सूत्री मांगों को रखा गया था ।लेकिन 12 सूत्री मांगों में से एक भी मांग लगभग एक माह पूरे होने के बाद नही पूरा होने से कर्मचारियों में महाविद्यालय प्रशासन के प्रति काफी रोष देखा जा रहा है। वहीं प्राचार्य और कर्मचारियों के बीच इस संघर्ष में छात्र-छात्राएं पीस रहे हैं। शिक्षकेतर कर्मचारी संघ के अध्यक्ष सुबोधचन्द्र और सचिव संजय कुमार के आह्वान के बाद महाविद्यालय में सभी तरह के कार्य पूरी तरह ठप रहे।सचिव संजय कुमार ने कहा कि  जबतक हमारे कर्मियों की तमाम मांगें पूरी नही होती तबतक सभी तरह के कार्यो का बहिष्कार जारी रहेगा। साथ ही असहयोग आंदोलन अनवरत जारी रहेगा।हालांकि इस दौरान स्नातक पार्ट वन,पीजी एवं अन्य वर्ग के छात्र छात्राएं पूरे दिन भटकते नजर आए दरअसल विश्वविद्यालय के द्वारा 25 सितंबर से 29 सितंबर तक स्नातक सत्र 2019 -  22 के छात्रों और पीजी के छात्रों की प्रैक्टिकल की घोषणा कर दी गई है।

Post a Comment

Previous Post Next Post