स्नातक प्रथम खंड के परीक्षा केंद्र का लिस्ट हुआ जारी, शीघ्र मिलेगा छात्रों का प्रवेश पत्र


*स्नातक प्रथम खंड के परीक्षा केंद्र का लिस्ट हुआ जारी, शीघ्र मिलेगा छात्रों का प्रवेश पत्र

बाबासाहेब भीमराव अंबेडकर बिहार विश्वविद्यालय से संबद्ध सभी महाविद्यालय के स्नातक प्रथम खंड सत्र 2019 से 22 के छात्रों के लिए विशेष सूचना प्राप्त हुई है । जानकारी के मुताबिक  विश्वविद्यालय में परीक्षा केंद्र की घोषणा इस प्रकार की है ;-
 श्री राधा कृष्ण गोयनका महाविद्यालय एवं राम सेवक सिंह महिला महाविद्यालय का परीक्षा केंद्र राम सकल सिंह साइंस कॉलेज डुमरा दिया गया है।
 वही राम सेवक सिंह साइंस कॉलेज का परीक्षा केंद्र श्री लक्ष्मी किशोरी महाविद्यालय सीतामढ़ी में दिया गया है । 

वही एसएलके कॉलेज सीतामढ़ी एवं आई एस आर ओ डी कॉलेज परिहार का परीक्षा केंद्र राम सेवक सिंह महिला महाविद्यालय  मैं  दिया गया है 
 
वही जवाहरलाल नेहरू महाविद्यालय सुरसंड नवाही,  जेएस कॉलेज चंदौली बेलसंड , सब डिविजनल डिग्री कॉलेज शिवहर एवं  सभी महाविद्यालयों के सामान्य विषय के छात्रों का परीक्षा केंद्र श्री राधा कृष्ण गोयनका महाविद्यालय मैं दिया गया है । 

हालांकि बिहार विश्वविद्यालय के द्वारा सीतामढ़ी के कुछ अन्य महाविद्यालयों का परीक्षा केंद्र अभी तक स्पष्ट नहीं किया गया है,  जिससे छात्र परेशान हैं । सूत्रों की माने तो इन महाविद्यालयों के मान्यता ही रद्द कर दी गई है।  जबकि विश्वविद्यालय द्वारा इसी सत्र में सभी छात्रों की पंजीयन कर परीक्षा प्रपत्र भी भरवा लिया गया था   परीक्षा नियंत्रक से बात करने पर उन्होंने बताया कि इस समस्या का संभावित समाधान निकालने के प्रयास की जा रही है । यह महाविद्यालय बिना आदेश के ही परीक्षा प्रपत्र को भर चुके हैं । जबकि आवेदन ऑनलाइन किया जाना था और महाविद्यालयों की नाम विश्वविद्यालय के साइट( पोर्टल ) पर उपलब्ध था,  जिससे यह आशंका  होता है कि कहीं ना कहीं विश्वविद्यालय और महाविद्यालय पैसे की लेनदेन की तकरार में छात्रों के भविष्य को अंधेरे में रखने का कार्य कर रही है|

कारण जो भी हो हजारों छात्र की भविष्य अंधेरे में है । अगर शीघ्र समस्या का समाधान नहीं निकाला गया तो 2 दिन के बाद आयोजित होने वाली प्रायोगिक परीक्षा में यह छात्र भाग नहीं ले पाएंगे जिसके वजह से उनकी भविष्य अंधकार में होने की संभावना है | 

वैसे छात्र जो प्रिया रानी डिग्री कॉलेज बैरगनिया , पंडित दीनदयाल उपाध्याय इवनिंग कॉलेज बैरगनिया , गणेश राय डिग्री कॉलेज सीतामढ़ी से नामांकित है इनका परीक्षा हो पाएगा या नहीं इस पर अभी भी संशय बना हुआ है।  विश्वविद्यालय ने शीघ्र मामला का निष्पादन नहीं किया तो छात्रों के द्वारा कोर्ट में जाने एवं आंदोलन करने की भी चेतावनी देने की बात संज्ञान में आई है।

Post a Comment

Previous Post Next Post