नरगां एवं शिवनगर डकैती कांड का उद्भेदन, तीन गिरफ्तार
सीतामढ़ी - बीते शनिवार को बेला थाना क्षेत्र के नरगां एवं शिवनगर गांव में हुई डकैती की घटना में पुलिस को बड़ी कामयाबी हासिल हुई है। बेला पुलिस ने घटना के चौथे दिन ही मामले का उद्भेदन कर लिया है। पुलिस ने इस मामले में एक देशी कट्टा व दो जिंदा कारतूस के साथ तीन अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने अपराधियों के पास से लूट की एक बाइक भी बरामद की है। गिरफ्तार अपराधियों की पहचान बेला थाना क्षेत्र के बेतहा गांव निवासी सब्दुल नदाफ, बाबूजान नदाफ उर्फ कलाम एवं आफताब शेख के रूप में हुई है। इनमें से बाबूजान नदाफ की तलाश पुलिस को परिहार थाना क्षेत्र के एक डकैती के मामले में भी थी। जानकारी के मुताबिक पुलिस इस मामले की अलग-अलग बिंदुओं से जांच कर रही थी। मोबाइल सर्विलांस के आधार पर पुलिस को यह बड़ी कामयाबी मिली है। बता दें कि बीते शनिवार की रात हथियारबंद अपराधियों ने नरगां गांव के पंडित जगन्नाथ मिश्र एवं शिवनगर निवासी किसान राम बहादुर शाह के घर धावा
बोलकर लाखों की संपत्ति लूट ली थी। इस दौरान अपराधियों ने बम विस्फोट एवं फायरिंग भी किए थे। बम विस्फोट एवं फायरिंग में सुनील कुमार एवं राम बहादुर साह जख्मी हो गए थे। वहीं डकैतों ने पंडित जगन्नाथ मिश्र एवं सलिता देवी को मारपीट कर जख्मी कर दिया था। पुलिस ने बताया कि तीन अपराधियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। शेष अपराधियों को भी शीघ्र गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
फोटो
Tags:
sitamarhi