जिलाधिकारी ने समाहरणालय स्थित परिचर्चा भवन में प्राकृतिक


*समाहरणालय, सीतामढ़ी*
=================
 जिलाधिकारी ने समाहरणालय स्थित परिचर्चा भवन में प्राकृतिक आपदा यथा पोखर,तालाब, नदी,वज्रपात,सामूहिक सड़क दुर्घटना आदि में मृत 31व्यक्तियों के निकटतम  परिजनों को आपदा राहत राशि के रूप में चार-चार लाख का चेक कुल एक करोड़ चौबीस लाख का चेक सौपा। अहमद रजा,जैनव खातून,मो0 मुमताज,धीरज पासवान,रमेश बैठा आदि मृतक के उवस्थित निकटतम परिजनों ने कहा कि मुसीबत की इस घड़ी में राहत राशि उपलब्ध कराने को लेकर सरकार को बहुत-बहुत धन्यवाद दिया। गौरतलब हो कि जिलाधिकारी सुनील कुमार यादव ने विभिन्न आपदा में मृतक के निकटतम आश्रितों को आपदा राहत राशि उपलब्ध करवाने को लेकर काफी प्रयासरत थे। सरकार भी आपदा पीड़ितों एवं आपदा में मृत व्यक्तियों के निकटतम आश्रितों को ससमय पूरी प्राथमिकता के साथ आपदा राहत राशि उपलब्ध करवाने को लेकर कटिबद्ध है। स्वयं माननीय मुख्यमंत्री द्वारा इस संबंध में लगातार समीक्षा भी की जा रही है। धीरज कुमार, इमरान, चंदन कुमार, रुकसाना खातून अंशु कुमारी अमित कुमार नागेंद्र पासवान अजय राय बिहारी, कुमार सुमित कुमार ,रमेश बैठा,जैनव  खातून ,नियत बाबू, मोहम्मद फैजान बाबू ,अहमद रजा, विवेक कुमार, नंदकिशोर शाह मोहम्मद मुमताज, धीरज पासवान, रूपेश कुमार ,गुड़िया कुमारी सहित कुल 31 मृतक के निकटतम आश्रितों को चार-चार लाख रुपए राहत राशि का चेक दिया गया। 

Post a Comment

Previous Post Next Post