थाना क्षेत्र के आवापुर मौलानगर गांव में शनिवार की देर रात एक दर्जन नकाबपोश डकैतों ने सेवानिवृत्त एक कर्मी के घर में स्वजनों को बंधक बनाकर हथियार के बल पर नकद समेत लाखों रुपए की संपति की लूट ली।
- विरोध करने पर बदमाशों ने गृहस्वामी महेंद्र राय और उनकी पत्नी चांद तारा देवी की बेरहमी से पिटाई कर दी। इस घटना में गृहस्वामी के आंखों में गंभीर चोटें आई है। जिनका इलाज पीएचसी में कराया गया
Tags:
HimanshuJha MurariSN