थाना क्षेत्र के आवापुर मौलानगर गांव में शनिवार की देर रात एक दर्जन नकाबपोश डकैतों ने सेवानिवृत्त एक कर्मी के घर में स्वजनों को बंधक बनाकर हथियार के बल पर नकद समेत लाखों रुपए की संपति की लूट ली।

थाना क्षेत्र के आवापुर मौलानगर गांव में शनिवार की देर रात एक दर्जन नकाबपोश डकैतों ने सेवानिवृत्त एक कर्मी  के घर में स्वजनों को बंधक बनाकर हथियार के बल पर नकद समेत लाखों रुपए की संपति की लूट ली। 
- विरोध करने पर बदमाशों ने गृहस्वामी महेंद्र राय और उनकी पत्नी चांद तारा देवी की बेरहमी से पिटाई कर दी। इस घटना में गृहस्वामी के आंखों में गंभीर चोटें आई है। जिनका इलाज पीएचसी में कराया गया
- घर के पीछे होकर छत के सहारे घर मे प्रवेश कर डकैतों ने करीब आधा घंटे तक जमकर उत्पात मचाया। 
-गृहस्वामी के मुताबिक अपराधियों ने लगभग 6 लाख की संपति लूटी है।
-सूचना पाकर पुलिस घटना स्थल पर पहुंच कर मामले की जांच कर रही है। डकैतों का कुछ समान घटनास्थल पर मिला है।

Post a Comment

Previous Post Next Post