शराब के साथ कारोबारी गिरफ्तार
बाजपट्टी (सीतामढ़ी ),संसू: पुलिस ने थाना क्षेत्र के रायपुर चौक से भारी मात्रा में शराब के साथ दो तस्कर को बाइक के साथ गिरफ्तार किया है। एएसआई पारस राम ने बताया कि उन्हें गुप्त सूचना मिली थी कि एक बाइक पर दो शराब कारोबारी शराब लेकर जा रहे हैं इसके बाद वह मौके पर पहुंचे पुलिस को देखते ही एक बाइक सवार भागने लगा। जिसे पुलिस ने दल बल की सहायता से पकड़ लिया। उसके पास से 300 एमएल की नेपाली सैफी की 220 पीस बरामद की ।
जिसकी कुल मात्रा करीब 66 लीटर है ।पुलिस ने पकड़े गए शराब कारोबारी नगर थाना क्षेत्र के लक्ष्मी नगर गांव निवासी अमित कुमार और सूरज कुमार के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। वहीं दूसरी ओर थाना क्षेत्र के बनगांव गोट के मुसहरी टोला से 8 लीटर देसी शराब के साथ बथनाहा थाना क्षेत्र के हरिबेला का निवासी मितेश कुमार को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।
Tags:
HimanshuJha MurariSN