प्रखंड प्रमुख के रूप में चंदन ने किया पदभार ग्रहण प्रखंड प्रमुख ने कहा-जनप्रतिनिधियों का सम्मान देना हमारी पहली प्राथमिकता*

प्रखंड प्रमुख के रूप में चंदन ने किया पदभार ग्रहण प्रखंड प्रमुख ने कहा-जनप्रतिनिधियों का सम्मान देना हमारी पहली प्राथमिकता*

*कोरोना गाइड लाइन की उड़ी धज्जियां सोसल डिस्टेंसिंग का नही दिखा पालन*


सुरसंड संस् : नवनिर्वाचित पंचायत समिति सदस्यों व मुखिया व जनप्रतिनिधियों के शपथ ग्रहण की समाप्ति के उपरांत कार्यभार संभालने का दौर आरंभ हो चुका है। इसी के मद्देनजर सोमवार को प्रखंड के प्रखंड प्रमुख के रूप में चंदन कुमार उर्फ गुड्डू सिंह व उपप्रमुख नीलम देवी ने सुरसंड प्रखंड कार्यालय में पदभार ग्रहण कर लिया। पदभार संभालने के उपरांत नवनिर्वाचित प्रखंड प्रमुख चंदन कुमार उर्फ गुड्डू सिंह ने कहा कि जनप्रतिनिधियों का सम्मान देना हमारी पहली प्राथमिकता होगी।
  प्रखंड को देखते हुए अधिकारियों को अपने-अपने कार्यालय को साफ-सुथरा रखने व आम जनता की समस्या का त्वरित निष्पादन करने का निर्देश दिया गया है,जहां तक प्रखंड क्षेत्र के विकास की बात है तो जल्द पंचायत समिति की बैठक बुलाकर विकास कार्यो की रूपरेखा बना कर विकास को गति देने का कार्य किया जाएगा। और वही सोसल डिस्टेंसिंग नही दिखी नही कही सेंनेटाइजर दिखा जबकि एक हप्ता पहले प्रखण्ड विकाश पदाधीकारी कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे, लेकिन फिर भी नही दिखा शारीरिक दूरी के पालन नही था। कुछ लोग तो बिना मास्क के ही दिखे ।
उसी में एक पंचायत समिति सदस्य मनोज कुमार मिश्रा ने कहा कि हमलोगो की बात सीधा सरकार से होती है इसलिए प्रखंड व अंचल के कर्मचारी लोग नेता का मान सम्मान और जो भी काम हो हमलोगो के मार्फत ही हो।

*माैके पर ये लाेग थे माैजूद*
इस अवसर पर उपप्रमुख नीलम देवी एम एल सी देवेश चंद्र ठाकुर, विधायक दिलीप राय, जदयू नेता विमलशुक्ला,पूर्व प्रखंड प्रमुख प्रतिनिधि प्रो0 रास नारायण यादव, मुखिया पद्मराज भारद्वाज उर्फ पिन्टू,विनोद शाही उर्फ टुनटुन,आशा यादव,गीता देवी, अनिता देवी,पूर्व मुखिया वीरेन्द्र प्रसाद ठाकुर,सच्चिदानन्द राय उर्फ मोहन राय,जिला राजद महासचिव लालू प्रसाद यादव,जिला जद यू महासचिव राजेश कुमार चौधरी,प्रखंड जद यू सवर्ण प्रकोष्ठ अध्यक्ष संजीव रंजन उर्फ पीकू,प्रखंड जद यू अध्यक्ष मृत्युंजयनाथ ओझा उर्फ चुनचुन ओझा,समेत अन्य लोग मौजूद थे।

Post a Comment

Previous Post Next Post