सीतामढ़ी में बदमाशों ने युवक को मारी गोली


सीतामढ़ी में बदमाशों ने युवक को मारी गोली


सीतामढ़ी जिले के नगर थाना क्षेत्र के बसवरिया चोक के समीप चीरान  मिल के पास  एक युवक को बदमाशों ने गोली मारकर जख़्मी कर दिया है. जख़्मी को आनन फानन में शहर के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है.जख़्मी की पहचान सहियारा थाना क्षेत्र के सिंघहिया निवासी अनिल कुमार झा के पुत्र हिमांशु कुमार झा (18 वर्ष) के रूप में हुई है. युवक बसवरिया में अपने दोस्त के यहां आया था इशी के दौरान भूमते फिरते घटना अस्तल पर पहुचा  था.इशी कर्म में उसने अपने साथ महजुद्ध दोस्त को समोसा लेने बुसबरिया चोक पे भेज दिया इशी दौरान उसे अकेले पाकर अपराधी ने गोली चला दी एबम पैडल बहा से फरार हो गया इसकी सूचना पाकर उसके दोस्तों ने उसे आनन पानन में भरती कराया एवम वहां से फरार हो गया घटना की जानकारी मिलने पर नगर थाना मामले की जांच में जुट गई है.अस्पताल प्रशासन ने परिजनों को सूचना दी युवक अभी भी इलाजरत है  घटना के  सही कारणों का अब तक पता नहीं चल सका है.

Post a Comment

Previous Post Next Post