बिहार में पंचायत चुनाव कि बिगुल बजते ही सारे प्रत्याशी ने अपने प्रचार में जान फूंक दी है । जहां एक और कई चरणों में होने वाली इस चुनाव में प्रत्याशी वोट मांगने में जुटे हैं वही नेताजी के बड़े-बड़े वादे एवं 5 साल की विजन को लोगों के बीच प्रचार के माध्यम से रखा जा रहा है।
चुनाव का प्रचार अलग-अलग माध्यमों से सोशल मीडिया से लेकर अखबारों तक रंगी पड़ी है। इसी बीच पहला चरण का चुनाव 24 सितंबर को होनी है जिसके लिए प्रशासनिक तैयारी पूरी हो चुकी हैं , वही प्रत्याशी भी दमखम के साथ मैदान में दो दो हाथ आजमाने को तैयार हैं।
आपको बताते चलेगी आज शाम को पहले चरण के चुनाव के लिए प्रचार थम जाएगी कोई भी प्रत्याशी अब चुनाव के लिए वोट मांगने के लिए किसी भी तरह के चुनाव प्रचार के साधन का उपयोग नहीं कर पाएंगे । ऐसा पाए जाने पर चुनाव आयोग द्वारा सख्त कार्रवाई की प्रावधान है।