*यात्रियों की सुरक्षा के मद्देनजर सीतामढ़ी पुलिस ने चलाया निशुल्क रात्रि सेवा बस*
सीतामढ़ी मै त्योहार के समय घर वापस आने वाले यात्रियों के लिए सीतामढ़ी पुलिस के द्वारा निशुल्क त्यौहार स्पेशल बस को हरी झंडी दिखाकर सीतामढ़ी जिले के पुलिस कप्तान श्री हर किशोर राय ने शुभारंभ की| श्री हरिकिशोर राय ने बताया कि सीतामढ़ी मैं बाहर से त्यौहार में आने वाले यात्रियों को रात्रि के समय गाड़ी उपलब्ध ना हो पाना एवं उपलब्ध होने के बावजूद सुरक्षित घर ना पहुंच पाना एक बड़ी चिंता की विषय है| इसे दूर करने के लिए एवं यात्रियों को सुरक्षित गंतव्य स्थान तक पहुंचाने के लिए सीतामढ़ी पुलिस द्वारा त्योहार स्पेशल बस सेवा शुरू की गई है| यह बस रेलवे स्टेशन से मेहसौल चौक एवं म आजाद चौक होते हुए कांटा चौक फिर कांटा चौक पर मौजूद यात्रियों को लेकर भूतही होते हुए सोनबरसा तक जाएगी एवं वहां से सीतामढ़ी आने वाले यात्री को लेकर वापस सीतामढ़ी रेलवे स्टेशन तक आएगी | यह बस स्पेशल रूप से देर रात आने वाली यात्रियों के लिए है दैनिक रूप से यह गाड़ी 8:00 बजे संध्या तक सीतामढ़ी स्टेशन पर लग जाएगी एवं अंतिम गाड़ी के समय तक यह सेवा प्रदान किया जाएगा इस बस के साथ पुलिसकर्मी भी उपस्थित होंगे जो यात्रियों की सुरक्षा को सुनिश्चित करेंगे
Tags:
sitamarhi