सीतामढ़ी के 2 प्रखंडों में शांतिपूर्ण चल रहा पंचायत चुनाव, डीएम एसपी ले रहे हैं बूथों की जायजा*


*सीतामढ़ी के 2 प्रखंडों में शांतिपूर्ण चल रहा पंचायत चुनाव, डीएम एसपी  ले रहे हैं बूथों की जायजा*

सीतामढ़ी के बथनाहा प्रखंड के बूथ संख्या 248 पर शांतिपूर्ण मतदान जारी है। महिलाएं इस मतदान में ज्यादा सक्रिय रूप से सौभाग्य ले रही हैं । सुबह 6:00 बजे से लाइन में लगकर भारी संख्या में महिलाएं मतदान कर रही हैं।  उनका कहना है कि पहले उन्हें मतदान करना है फिर जाकर घर में भोजन एवं जलपान की व्यवस्था करनी है।
वहीं दूसरी ओर सभी मतदान केंद्रों पर भारी संख्या में सुरक्षाकर्मी तैनात किए गए हैं, एवं शांति व्यवस्था को लेकर  एवं जिलाधिकारी अनिल कुमार यादव ,जिला के पुलिस कप्तान हरकिशोर राय एवं अन्य पदाधिकारियों  द्वारा लगातार बूथों की दौरा की जा रही है।  साथ ही लोगों की समस्याएं सुनने एवं उसके ऑन स्पॉट निपटारा करने की प्रयास की जा रही है।

 खबर भेजे जाने तक किसी भी मतदान केंद्र से से कोई अप्रिय  सूचना नहीं प्राप्त हुई है।

आपको बताते चलें कि जिले में दो प्रखंड बथनाहा एवं बोखरा में मतदान जारी है जिसके अंतर्गत बथनाहा प्रखंड में 313 मतदान केंद्र बनाए गए हैं वहीं  1 लाख 72 हजार के करीब  मतदाता को मतदान करना है। जबकि बोखडा में 160 मतदान केंद्र 89 हजार के करीब मतदाता हैं।

Post a Comment

Previous Post Next Post