दीवाली और छठ में बिहार आने के लिए नई ट्रेनें:कोटा और अमृतसर से चलेंगी फेस्टिवल स्पेशल

दीपावली और छठ पूजा पर बिहार आने के लिए रेलवे ने पैसेंजर्स को दो नई फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन की सौगात दी है। इसमें एक ट्रेन दानापुर से कोटा और दूसरी दरभंगा से अमृतसर के बीच चलेगी। पूर्व मध्य रेलवे के CPRO राजेश कुमार के अनुसार, ट्रेन नंबर 09817/09818 दानापुर-कोटा-दानापुर फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन का परिचालन 3-3 ट्रिप, जबकि 05281/05282 दरभंगा-अमृतसर-दरभंगा फेस्टिवल स्पेशल (वाया नरकटियागंज) का परिचालन 2-2 ट्रिप किया जाएगा । फेस्टिवल के दरम्यान दोनों ट्रेन के चलाने से पैसेंजर्स की भीड़ को कंट्रोल किया जा सकेगा।

09817 कोटा से 02, 05 व 11 नवंबर को दोपहर 1.40 बजे दानापुर के लिए खुलेगी। जो अगले दिन 11.55 बजे पं. दीन दयाल उपाध्याय जं, दोपहर 1.10 बजे बक्सर, 2.10 बजे आरा और फिर 3.30 बजे दानापुर स्टेशन पहुंचेगी।

वापसी में 09818 दानापुर से 03, 06 व 12 नवंबर को शाम 5.40 बजे प्रस्थान कर 6.10 बजे आरा, 7.08 बजे बक्सर, रात्व9.30 बजे पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन पहुंचेगी और अगले दिन शाम को 7.30 बजे कोटा पहुंचेगी। इस स्पेशल ट्रेन में सेकेंड एसी के 2, थर्ड एसी के 1, स्लीपर के 10 और जनरल के 6 कोच लगाए जाएंगे।

वहीं, 05281 स्पेशल ट्रेन 12 व 19 नवंबर को दरभंगा से शाम 5.20 बजे खुलेगी और दूसरे दिन दोपहर 1.45 बजे अमृतसर पहुंचेगी। वापसी में 05282 स्पेशल 14 और 21 नवंबर को अमृतसर से शाम के 7.15 बजे प्रस्थान कर दूसरे दिन 2.55 बजे दरभंगा पहुंचेगी । अप एवं डाउन में यह ट्रेन पूर्व मध्य रेल के तहत लहेरियासराय, समस्तीपुर, कर्पूरीग्राम, ढोली, मुजफ्फरपुर, मोतीपुर, मेहसी, चकिया, पिपरा, बापूधाम मोतिहारी, सगौली, बेतिया, चनपटिया, नरकटियागंज, हरिनगर, बगहा स्टेशनों पर रूकेगी।

INPUT BY : DAINIK BHASKAR

Post a Comment

Previous Post Next Post