आर्यन की बेल पर बॉलीवुड में खुशी, सोनू सूद बोले- समय के न्याय पर गवाहों की जरूरत नहीं पड़ती

बॉम्बे हाईकोर्ट ने क्रूज शिप ड्रग्स केस में सुपरस्टार शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान को जमानत दे दी है. वहीं, बॉलीवुड के कई दिग्गज सितारे आर्यन को लेकर पोस्ट करते हुए खुशी जाहिर कर रहे हैं, जहां सोनू ने एक ट्वीट करते हुए लिखा, ‘समय जब न्याय करता है, तब गवाहों की जरूरत नहीं होती.’, तो दूसरी तरफ बॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस मलाइका अरोड़ा ने अपने इंस्टा स्टोरी में लिखा, ‘प्रभु का धन्यवाद’.



सोनू सूद और मलाइका अरोड़ा के अलावा एक्टर आर माधवन ने ट्वीट करते हुए लिखा, ‘भगवान का शुक्र है. एक पिता के रूप में मैं बहुत राहत महसूस कर रहा हूं… सभी अच्छी और सकारात्मक चीजें हों.’, जबकि बॉलीवुड के मशहूर सिंगर मीका सिंह ने अपने ट्विटर पर लिखा, ‘आर्यन खान और अन्य को जमानत मिलने पर बधाई. मैं बहुत खुश हूं कि आखिरकार यह मिल गया, भाई शाहरुख खान भगवान के घर में देर है अंधेर नहीं. भगवान आप और आपके परिवार दोनों को आशीर्वाद दें.’ इनके अलावा भी कइयों ने पोस्ट कर आर्यन को बधाई दी है.
तो आइए, देखते हैं सितारों के पोस्ट



Post a Comment

Previous Post Next Post