मुजफ्फरपुर : टीका वाली नाव अनोखी पहल थी: पीएम

मन की बात में पीएम की ओर से टीके वाली नाव को अनोखी पहल बताने पर स्वास्थ्यकर्मी उत्साहित हैं। बाढ़ के दौरान कटरा में सात जुलाई से 14 अगस्त तक टीका वाली नाव चली थी।

केयर इंडिया के जिला प्रतिनिधि सौरभ तिवारी ने बताया कि इस नाव के जरिए दस हजार लोगों को टीका दिया गया। नाव पर एक ऑपरेटर और दो एएनएम मौजूद रहती थीं। सिविल सर्जन डॉ. विनय कुमार शर्मा ने बताया कि सहयोगियों के प्रयास से टीका वाली नाव का सफल संचालन किया गया। 


पीएम के मन की बात में इसका जिक्र होने से जिले के स्वास्थ्य कर्मियों में उत्साह है। नाव पर काम करने वाली एएनएम मीरा कुमारी, अंचला कुमारी, ममता कुमारी और ललिता कुमारी ने कहा कि उन्होंने बाढ़ से घिरे हुए लोगों को टीका देने में काफी मेहनत की। 

इस मेहनत का फल उन्हें मिल गया। वहीं, जिले में 28 अक्टूबर को टीका महाभियान चलाया जाएगा। सिविल सर्जन ने बताया कि सभी वार्ड में टीका केंद्र बनाए जाएंगे। आशा को कहा गया है कि वे लोगों को प्रेरित कर टीकाकरण केंद्र पर लाएं। सभी पीएचसी प्रभारियों को निर्देश दिया गया है कि 30 अक्टूबर तक पूर्ण टीकाकरण का लक्ष्य पूरा करें।

INPUT BY : HINDUSTAN

Post a Comment

Previous Post Next Post