कोरोना जैसे खतनाक बिमारी से पुरे को मुक्त कराने को लेकर नौ दिनों तक अपने सीने पर कलश स्थापना कर माँ दुर्गा की भक्त कर रहे है आराधना !


 गया बिहार 

कोरोना जैसे खतनाक बिमारी से पुरे को  मुक्त कराने को लेकर नौ दिनों तक अपने सीने पर कलश स्थापना कर  माँ दुर्गा की भक्त कर रहे है आराधना ! 


बिहार की धार्मिक राजधानी गया जी इन दिनों शारदीय नवरात्र के मौके पर संपूर्ण गया धाम में चारों ओर मात्री पक्ष शारदीय नवरात्र के अवसर पर दुर्गा सप्तशती और की पाठ और जयकारा से गुंजायमान हो रहा है ! इस बार वैश्विक महामारी कोरोनावायरस का असर दुर्गा पूजा पंडालों पर सीधा-सीधा देखने को मिल रहा है ! एक और जहां प्रशासन ने 4 फीट से अधिक के ऊंचे प्रतिभा स्थापित करने पर प्रतिबंध लगाया है ,वहीकोरोना गाइडलाइन का पालन कराने के लिए प्रशासन भीड़ भाड़ लगाने पर पूर्णता रोक लगा दिया है ! इसी  बीच भक्ति की झलक भी गया के मानपुर में देखने को मिला चामुंडा मंदिर में पुजारी पुत्र मनोज कुमार पांडे अपने सीने पर कलश स्थापना कर 9 दिनों तक बिना अन्न जल के दुर्गा की आराधना कर रहे हैं उन्होंने बताया कि विश्व को कोरोनावायरस कामना लेकर मां दुर्गा से अनुरोध किया है कि पूरा विश्व इस वैश्विक महामारी से मुक्त हो और संपूर्ण विश्व की आर्थिक मजबूती संपन्नता के रूप में वापस आए ! 


Post a Comment

Previous Post Next Post