*बाजार समिति में पलटी बैटरी रिक्शा, घायल को उठाने के बजाय लोग लूटने लगे समान*
सीतामढ़ी के बाजार समिति इलाके में मेन रोड पर आज एक अजीबोगरीब हादसा हुआ है। आपको बताते चलें कि सीतामढ़ी के एक प्रतिष्ठित व्यापारी सामान खरीद कर ले जा रहे थे जिसके दौरान बैटरी रिक्शा पलट गई। एक तरफ व्यापारी को चोट आई एवं वह गाड़ी में दबे फंसे थे वहीं चालक भी चोटिल हो गया। वहीं दूसरी ओर जहां अगल-बगल के लोगों को उनकी मदद करनी चाहिए वही लोग आए तो परंतु आने के बाद गिरे हुए सामानों को लूटकर भागने लगे। यह हैरतअंगेज घटना को देखकर उक्त व्यापारी एवं चालक बेवाक हो गए। बाद में किसी तरह दोनों ने एक दूसरे की मदद कर वहां से निकले एवं घटनास्थल पर अपने मित्रों को बुलाया तब जाकर घायल को प्राथमिक उपचार केंद्र ले जाया गया। यह एक अंग्रेज घटना केवल सुनने में अटपटा नहीं लग रहा है बल्कि मानवता को शर्मसार कर देने वाली घटना है जहां एक तरफ घायल व्यक्ति की मदद करने के लिए मानवता धर्म कहता है वही लोगों में इस तरह के लोग और घटिया मानसिकता पंप गई है कि घायल व्यक्ति की मदद करने के बजाय वह उनके सामान लूटने में लगे हैं। वाह रे सीतामढ़ी की जनता!!!
कल को अगर आपके भी साथ यह घटना हो तो शायद आपको भी अच्छा ना लगे परंतु आप एक बार सोचे जरूर कि हमारे सीतामढ़ी में क्या हो रहा है???