दशहरा पर्व को लेकर शांति समिति की बैठक


दशहरा पर्व को लेकर शांति समिति की बैठक 

सोनबरसा ( सीतामढ़ी ) -- आगामी  दशहरा पर्व  को लेकर पंचायत मुख्यालय स्थित श्री राम जानकी मंदिर  सोनबरसा बाजार पर गुरुवार को  शांति समिति की बैठक आयोजित की गई जिसकी अध्यक्षता थानाध्यक्ष रविन्द्र कुमार ने की। बैठक में स्थानीय पांच पूजा समिति अध्यक्षों व सदस्यों के साथ  कोविड गाइडलाइन का पालन करते हुए शांतिपूर्ण तरीके से पूजा सम्पन्न कराने की अपील की। साथ सरकार द्वारा जारी गाइडलाइन के अनुसार भव्य पंडाल,डीजे व किसी प्रकार की कोई सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन नहीं होगा।साथही पूजा समारोह हेतु अनुज्ञप्ति भी निर्गत नहीं करने तथा निर्देश पालन की जवाबदेही भी पूजा समिति की होगी। गाइड लाइन   का पालन करते हुए पूजा सिर्फ  सिर्फ घर पर ही  मनाए । किसी भ8 स्थान पर भीड़ इकठा नही हो ,  अगर  किसी प्रकार की कोई अप्रिय घटना घटती है उसकी सारी जबाबदेही पूजा समिति की होगी ।मौके पर पूर्व मुखिया कमलदेव महतो,युवा समाजसेवी तरुण कुमार, पूजा समिति से श्यामबाबू गुप्ता, पूर्व सैनिक बेचन महतो,राम पवित्र महतो, रविन्द्र कुमार, पैक्स अध्यक्ष बिरंजन महतो राजकिशोर महतो शिवशंकर महतो जितेंद्र कुमार रतन गुप्त  फेकन महतो नन्दू तिवारी, उदय कुमार रंजीत शर्मा सुरेश महतो अमर कुमार , शशिकान्त कुमार  सहित अन्य  लोग मौजूद थे।

Post a Comment

Previous Post Next Post