ज़िलास्तरीय परामर्शदात्री समिति सह ज़िला समन्वय समिति की समी़क्षा बैठक



ज़िलास्तरीय परामर्शदात्री समिति सह ज़िला समन्वय समिति की समी़क्षा बैठक उप-विकास आयुक्त  तरणज़ोत सिंह (भा0 प्र0 से0)की अध्यक्षता में हुई आयोजित-उप विकास आयुक्त ने बैंकरों को शाख जमा अनुपात एव वार्षिक ऋण योजना में ते़जी लाने का दिया निर्देश। मत्सय एवं डेयरीक़े किसानों को  कैम्प लगाकर क्रेडिट कार्ड ऋण प्राथमिकता के आधार पर देने का  दिया निर्देश।  ज़िलास्तरीय परामर्शदात्री समिति सह ज़िला समन्वय समिति की समी़क्षा बैठक उप-विकास आयुक्त  तरणज़ोत सिंह (भा0 प्र0 से0)की अध्यक्षता में समाहरणालय सभागार में आयोजित की गई। उपविकास आयुक्त ने पॉवर पॉइंट प्रजेंटेशन के माध्यम से ज़िले के 168 बैंक शाखाओं के समेकित प्रतिवेदन की समी़क्षा किया। समीक्षा के क्रम में यह पाया गया की ज़िले का शाख जमा अनुपात 44.75 प्रतिशत है जबकि बिहार राज्य का शाख जमा अनुपात 45.68 प्रतिशत है । वार्षिक ऋण योजना में ज़िले की प्रगति 14.11.प्रतिशत है जबकि राज्य की औसत प्रगति 18.49 प्रतिशत  है । उप विकास आयुक्त ने बैंकरों को शाख जमा अनुपात एव वार्षिक ऋण योजना में और ते़जी लाने का निर्देश दिया ,साथ ही सभी बैंकों को वित्तीय वर्ष 2021-22 के वार्षिक ऋण योजना में लक्ष्यके अनुरुप प्रगति करने एवं ऋण जमा अनुपात को राष्ट्रीय स्तर पर 72 प्रतिशत तक लाने की कार्यनीति बनाने का निर्देश दिया। उन्होंने सरकार  की योजनाओ की प्रगति में बैंकों को सहयोग  करने को कहा। उन्होंने  मत्सय एवं डेयरीक़े किसानों को किसान क्रेडिट कार्ड ऋण कैंप लगाकर प्राथमिकता के आधार पर देने का निर्देश दिया।  ज़िला मत्स्य कार्यालय,ज़िला गव्य विकास कार्यालय,दुग्ध सहकारी समिति एवं ज़िला पशुपालन कार्यालय द्वारा बैंकों को भेजे गये आवेदनों का भी तुरंत निष्पादन  करने का भी निर्देश दिया । पीएम स्वनिधि योजना के तहत सभी फुटकर विक्रेताओं का ऋण बैंक कैम्प मोड़ में निष्पादन करने का निर्देश दिया । अग्रणी ज़िला प्रबंधक  लाल बहादुर पासवान ने सभी बैंकों के ज़िला समन्वयक को प्रधानमंत्री जीवन ज्योति योजना , प्रधानमंत्री सुरक्षा वीमा योजना एवं अटल पेंशन योजना का लाभ ज़िले के सभी लोगों तक पहुँचाने का निर्देश दिया । उन्होंने RSETI से प्रशिक्षण प्राप्त प्रशिक्षुओंको क्रेडिट लिंकेज बढ़ाने पर बल देने की बात कही । उंक्त बैठक में क्षेत्रीय प्रबंधक बैंक ऑफ बड़ौदा श्री शिव शंकर सिंह, वरीय-उप समाहर्ता नीलम कुमारी, RSETI निदेशक सुनील कुमार महतो एवं अन्य पदाधिकारी मौजूद थे।...

Post a Comment

Previous Post Next Post