रीगा मे दिनदहाड़े एक 18 वर्षीय युवक की बेरहमी से चाकू गोदकर हत्या कर दिया है

 सीतामढ़ी-* रीगा मे दिनदहाड़े एक 18 वर्षीय युवक की बेरहमी से चाकू गोदकर हत्या कर दिया है, मृत युवक की पहचान रीगा स्टेशन टोला निवासी अजय भारती के 18 वर्षीय पुत्र अनमोल कुमार के रूप में किया गया है, अनमोल की हत्या आरोपी ने उस वक्त 


किया जब वह अपने चाचा संजय पासवान के पुत्र प्रियांशु कुमार के साथ रीगा कुशमारी सड़क में घूमने जा रहा था, बताया जाता है कि कुछ युवकों ने उसे पार्टी देने के लिए कुशमारी रोड में बुलाया था जहां पूर्व से एक 


प्लानिंग के तहत उसकी बेरहमी से हत्या कर दी है घटना के बाद बड़ी संख्या में पुलिस बल रीगा पहुंचकर मामले की छानबीन कर रही है मामले को लेकर रीगा के बखरी गांव के तीन युवक को आरोपित किया गया है

Post a Comment

Previous Post Next Post