गोलियों की तड़तड़ाहट से गूंजा रोहिणी कोर्ट परिसर
कुख्यात बदमाश जितेन्द्र गोगी खत्म, उसे मारने वाले भी खत्म-
दिल्ली में एक बार फिर गैंगवार हुई और इस बार यह घटना आम सड़कों पर नहीं, बल्कि कोर्ट रूम के अंदर हुई है। जी हां खबर मिली है कि मार्च 2020 में स्पेशल सेल की काउंटर इंटेलीजेंट्स की टीम के हाथों गिरफ्तार हुए दिल्ली-एनसीआर के कुख्यात गैंगस्टर जितेन्द्र मान उर्फ जितेन्द्र गोगी को आज रोहिणी कोर्ट में पेश किया जाना था। पुलिस बल गोगी को रोहिणी कोर्ट ले गया और उसकी पेशी रूम नम्बर 207 में होने ही वाली थी कि तभी कोर्ट रूम में पहले से मौजूद दो बदमाशों ने जितेन्द्र गोगी पर ताबड़तोड़ गोलियां चलानी शुरू कर दी। बताया गया है कि दोनों बदमाश वकील की पोशाक में थे। इस दौरान मौके पर मौजूद पुलिस बल ने भी जवाबी फायरिंग की और दोनों तरफ से हुई गोलीबारी में दोनों बदमाश मारे गए, जबकि उन बदमाशों के हाथों जितेन्द्र गोगी भी ढेर हो गया। इस घटना में एक महिला वकील भी गोली लगकर घायल हुई है व एक अन्य वकील के घायल होने की भी बात सामने आई है। चूंकि कोर्ट परिसर में काफी संख्या में भीड़भाड़ रहती है, इसलिए गोलियां चलते ही वहां भगदड़ मच गई। बताया गया है कि इस दौरान करीब 40 राउंड गोलियां चली थी। मौके के कुछ वीडियो भी सोशल मीडिया पर आए हैं, जिसमें गोलियों की आवाज से पूरा कोर्ट परिसर दहल गया है। गौरतलब है कि जितेन्द्र गोगी पर हत्या, एक्सटॉर्शन, लूटपाट व मकोका समेत अनगिनत मुकदमें दर्ज थे। दो वर्ष पहले तक दिल्ली, हरियाणा समेत कईं शहरों में गोगी की दहशत थी, लोग इसके नाम से भी कांपने लगे थे, जब गोगी की दहशत बढ़ने लगी, तब पुलिस ने इसके व इसके साथियों के ऊपर कुल 10 लाख ईनाम रखा और पूरी दिल्ली पुलिस इसे ढूंढने निकल पड़ी थी। काफी समय की खोजबीन के बाद दिल्ली पुलिस की काउंटर इंटेलीजेंट्स में तैनात इंस्पेक्टर संदीप डबास की सूचना पर इसे साथियों के साथ देर रात गुरुग्राम से गिरफ्तार किया गया था। अपनी गिरफ्तारी से पहले इसने एनकाउंटर का शक जताते हुए वीडियो बनाकर भी सोशल मीडिया पर डाले थे और कईं पीसीआर कॉल भी की थी। हालांकि काउंटर इंटेलीजेंट्स की टीम ने इसे बिना गोली चलाए पकड़ा था। मौके पर पहुंचे डीसीपी व अन्य अधिकारियों ने इस खबर की पुष्टि करते हुए दोनों मारे गए बदमाशों के नाम बक्करवाला निवासी मॉरिश व 50 हजार का ईनामी राहुल बताएं हैं। आशंका जताई जा रही है कि यह काम जरूर गोगी की विरोधी गैंगस्टर का होगा। यह एनकाउंटर काउंटर इंटेलीजेंट्स की टीम व थर्ड बटालियन ने मिलकर किया है। जांच जारी है।
Tags:
delhi