मिथिला ट्रैवल्स का लखनऊ में हुआ ट्रक से जोरदार टक्कर, बाल बाल बची यात्रियों की जान*


*मिथिला ट्रैवल्स  का लखनऊ में हुआ ट्रक से जोरदार टक्कर, बाल बाल बची  यात्रियों की जान*

 सीतामढ़ी के खामोशियां दिल्ली के लिए जाने वाले बस निकला ट्रेवल्स का आज प्रातः 2:00 बजे के करीब लखनऊ शहर के हाईवे पर जोरदार ट्रक के साथ टक्कर हुई है जिसमें गाड़ी की परखच्चे उड़ गए।
 
आपको बताते चलें कि इस दुर्घटना में अभी तक किसी भी यात्री का हताहत होने की खबर नहीं मिले हैं घटनास्थल पर मौजूद लोगों ने यह बताया कि टक्कर इतनी जोरदार थी कि किसी की बचने की कोई आसार नहीं थी परंतु अंतिम समय में गाड़ी के चालक के द्वारा पूरी तरह से गाड़ी पर नियंत्रण पा लिया गया । जिसके कारण बोरी हादसा ढल गई है। आमने सामने हुई टक्कर बस और ट्रक की इस देश में स्पष्ट है कि घटना कितना बड़ा था

Post a Comment

Previous Post Next Post