शिवहर में दुर्गा पूजा मनाये, डीजे एवं जुलूस पर प्रतिबंध


दुर्गा पूजा मनाये, डीजे एवं जुलूस पर प्रतिबंध-

कोविंड-19 बढ़ जाने के कारण कभी भी निर्गत लाइसेंस रद्द किया जा सकता है

डीजे, सांस्कृतिक कार्यक्रम तथा मेला का आयोजन नहीं होगा

शिवहर---समाहरणालय के सभाकक्ष में जिला पदाधिकारी सज्जन राज्सेखर की अध्यक्षता में  नगर परिषद चेयरमैन अंशुमान नंदन सिंह सहित जिले के विभिन्न राजनीतिक पार्टी के अध्यक्षों, सामाजिक कार्यकर्ताओं, प्रबुद्ध जनों के साथ दुर्गा पूजा, चेहल्लुम एवं पंचायत चुनाव को देखते हुए एक विशेष बैठक आहूत की गई ।

बैठक में उप विकास आयुक्त विनोद दूहन, अनुमंडल पदाधिकारी मोहम्मद इश्तियाक अली अंसारी, एसडीपीओ संजय कुमार पांडे, मुख्यालय डीएसपी सहित सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी व थानाध्यक्ष मौजूद थे।

जिलाधिकारी ने बताया है कि दुर्गा पूजा इस बार मनाया जा सकता है। लेकिन पूजा प्रबंधन समिति को लाइसेंस जरूर लेना होगा। डीजे, संस्कृति तथा मेला पर प्रतिबंध रहेगा। नया लाइसेंस निर्गत नहीं किया जाएगा।


पूजा प्रबंधन समिति का लाइसेंस लेने वाले कोविंड- 19 की जांच एवं वैक्सीनेशन की रिपोर्ट दिखाने पर ही उसे लाइसेंस निर्गत किया जाएगा।

 पुराने पंडाल में ही तथा सीमित पंडाल में मूर्ति का पूजा किया जा सकता है। मूर्ति का आकार भी लिमिट होगा। सड़कों पर स्ट्रीट लाइट नहीं होंगे तथा नजदीकी तालाब पर ही मूर्ति का विसर्जन किया जाएगा।

कोविंड- 19 बढ़ जाने की स्थिति में कभी भी लाइसेंस रद्द किया जा सकता है ।जिलाधिकारी ने प्रशासन को इस परिस्थिति में सहयोग करने की अपील की है।

बैठक में लोजपा जिला अध्यक्ष विजय कुमार पांडे, कांग्रेस जिला अध्यक्ष मोहम्मद असद, राजद जिलाध्यक्ष मोहम्मद इश्तियाक अहमद ख़ां, जादू मुख्य प्रवक्ता विजय विकास,तकि आलम, हरिद्वार राय पटेल, सहित जिले भर के गणमान्य मौजूद थे।


Post a Comment

Previous Post Next Post