शहर के महिला थाना परिसर स्थित वितन्तु केंद्र में परशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया ।

शहर के महिला थाना परिसर स्थित वितन्तु केंद्र में गुरुवार को वॉरलेस एसपी एवं सीतामढ़ी एसपी के संयुक्त आदेश पर प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया 
जिसमें सब इंस्पेक्टर विनोद सिंह,विजय कुमार पोद्दार व नरायन अरुण के द्वारा जिले के सभी थाना व ओपी में पदस्थापित थाना मैनेजर, चौकीदार और दफादारो को वितन्तु के बारे में विस्तार से जानकारी दी गयी 
जिले में वितन्तु के ट्रेंनिग चार चरणों मे दी जानी है जिसके प्रथम चरण में डुमरा, बथनाहा, पुपरी, नानपुर, चोरौत, पुपरी थाना के मैनेजर, चौकीदार और दफादारो को ट्रेंनिग दी गयी वही दूसरे चरण में सुरसंड, परिहार, बेला, सोनबरसा, रीगा थाना व मेहसौल और भिट्ठा ओपी, तृतीय चरण में कन्हौली, मेजरगंज, सहियारा, सुप्पी, सीतामढ़ी व बैरगनिया थाना और चतुर्थ चरण में परसौनी, पुनौरा, बेलसंड रुन्नीसैदपुर थाना व महिन्दवारा थाना में पदस्थापित मैनेजर, चौकीदार और दफादारो को ट्रेंनिग दी जानी है भविष्य मे जरूरत परने पर चौकीदार से लेकर सिपाही व अधिकारी तक वितन्तू सेट को आसानी से चला सके इसके लिये विभाग के दुआरा तैयारी की जा रही है

Post a Comment

Previous Post Next Post