दीवाली-छठ में बिहार आने वाले लोगों का होगा कोरोना टेस्ट, आज से चलेगा मेगा ड्राइव

बिहार में दीवाली और छठ को देखते हुए आज से कोरोना जांच एक बार फिर से रफ्तार पकड़ने वाली है. सभी सार्वजनिक स्थलों पर खासकर बस स्टॉप, रेलवे स्टेशन और एयरपोर्ट पर बाहर से आने वालों का सैम्पल लिया जाएगा. सीएम नीतीश कुमार ने इसको लेकर स्वास्थ्य विभाग को ना सिर्फ विशेष रूप से अभियान चलाने का निर्देश दिया है बल्कि आज से रोजाना सवा 2 लाख जांच का लक्ष्य भी दिया है.
बाहर से आने वाले वैसे लोगों की जांच नहीं होगी जिनके पास आरटीपीसीआर जांच का प्रमाण पत्र है और अगर उन्होंने टीका नहीं लिया है तो वैसे लोगों का टीकाकरण भी किया जाएगा. राज्य में 28 अक्टूबर और 7 नवम्बर को फिर से टीकाकरण को लेकर मेगा ड्राइव चलाया जाएगा और अधिकारी से लेकर कर्मचारी तक डोर टू डोर अभियान चलाकर सभी छूटे हुए लोगों का टीकाकरण करवाएंगे. सार्वजनिक स्थलों पर शुरुआती जांच एंटीजन के माध्यम से होगी लेकिन एंटीजन में जैसे ही रिपोर्ट पॉजिटिव आती है तो उनका आरटीपीसीआर जांच तत्काल कराया जाएगा.

बिहार में अब गांव से लेकर शहर तक आशा कार्यकर्ता और एएनएम के द्वारा वोटर लिस्ट के आधार पर लोगों की पहचान की जा रही है और वैसे लोग जो अब तक टीका नहीं लिए हैं उनका टीकाकरण किया जा रहा है. सरकार का प्रयास है कि 31 दिसम्बर तक राज्य के 8 करोड़ से ज्यादा लोगों का टीकाकरण कराया जा सके साथ तीसरी लहर को आने से रोका जा सके. अब तक राज्य में टीकाकरण की बात करें तो साढ़े 6 करोड़ तक टीकाकरण का आंकड़ा पहुंचने वाला है जो कि राज्य के लिए बड़ी उपलब्धि है.

Post a Comment

Previous Post Next Post