सीतामढ़ी में सीएसपी संचालक से 50 हज़ार की लूट

सीतामढ़ी जिले के बथनाहा थाना क्षेत्र में शुक्रवार को एक सीएसपी संचालक से हथियार के बल पर 50 हज़ार रुपए लूटने का मामला सामने आया है. घटना थाना क्षेत्र के योगवाना मधुबनी मोड़ के पास की है जहां बैंक ऑफ बड़ौदा बैंक से रुपए की निकासी कर घर जाने के क्रम में दो बाइक सवार बदमाशों ने लूट की घटना को अंजाम दिया है. 

सीएसपी संचालक गौरीशंकर कुमार बखरी नरहा गांव के रहने वाले हैं. गौरीशंकर ने बताया कि वह मझौलिया बैंक ऑफ बड़ौदा की शाखा से पचास हजार रुपये की निकासी कर शाम को अपने घर जा रहा था. इस दौरान योगवाना मधुबनी मोड़ स्थित गैस गोदाम के पास दो बाइक सवार बदमाशों ने ओवरटेक कर रोक लिया और बंदूक का भय दिखाकर रुपए से भरा बैग लेकर फरार हो गया.

घटना की जानकारी मिलने पर बथनाहा थाने की पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की छानबीन में जुट गई है. स्थानीय लोगों के मुताबिक इस जगह हमेशा अपराधिक घटनाएं होती रहती है लेकिन अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई. घटना के संबंध में थाना प्रभारी पंकज कुमार ने बताया कि घटना की लिखित जानकारी पीड़ित द्वारा दी गई है. प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है.

Post a Comment

Previous Post Next Post