निफ्टी के लिए बेहद अहम होगा 17950 का लेवल, ब्रेक हुआ तो बाजार में बढ़ेगी गिरावट, कमाई के लिए इन शेयरों पर रखें नजर




इस हफ्ते घरेलू शेयर बाजार में बिकवाली देखने को मिली. सेंसेक्स और निफ्टी दोनों इंडेक्स वीकली बेसिस पर 0.8 फीसदी और 1.2 फीसदी कमजोर होकर बंद हुए हैं. देश में वैक्‍सीनेशन 1बिलियन पार होने का भी ट्रिगर निवेशकों के सेंटीमेंट को नहीं बदल पाया और उन्‍होंने हाई लेवल से विकवाली की है. ब्रॉडर मार्केट में भी दबाव रहा और मिडकैप और स्‍मालकैप इंडेक्‍स कमजोर हुए. एक्‍सपर्ट का कहना है कि आने वाले दिनों में भी बाजार में यह दबाव देखने को मिल सकता है. अर्निंग रिपोर्ट, क्रूड, महंगाई और मैक्रो डाटा पर बाजार की नजर रहेगी.  फिलहाल निफ्टी के लिए 17950 का स्‍तर नीचे की ओर बेहद अहम रहने वाला है. अगर यह स्‍तर ब्रेक होता है तो इंडेक्‍स 17600 तक कमजोर हो सकता है. लेकिन इस दौरान किसी भी गिरावट को खरीदारी के मौके के रूप में देखना चाहिए. इस दौरान कुछ शेयरों और सेक्‍टर में भी हलचल देखने को मिल सकती है.

 इस हफ्ते निफ्टी अपने रिकॉर्ड हाई से कमजोर होकर 18115 के स्‍तर पर सेटल हुआ है.  वहीं मिडकैप और स्‍मालकैप में भी करेक्‍शन देखने को मिला है. आने वाले दिनों की बात करें तो निफ्टी में कुछ और गिरावट आ सकती है. निफ्टी 17800 के स्‍तर तक कमजजोर हो सकता है. हालांकि इस दौरान किसी भी गिरावट को खरीदारी के मौके के रूप में देखना चाहिए. वहीं अपसाइड की बात करें तो
निफ्टी के लिए 18600 के स्‍तर पर इमेडियट हर्डल रहेगा.




Post a Comment

Previous Post Next Post