राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी की 152वीं जयंती के अवसर पर सीतामढ़ी जिला युवा कांग्रेस अध्यक्ष मो.शम्स शाहनवाज ने गांधी चौक स्थित बापू की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित किया।



सीतामढ़ी


राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी की 152वीं जयंती के अवसर पर सीतामढ़ी जिला युवा कांग्रेस अध्यक्ष मो.शम्स शाहनवाज ने गांधी चौक स्थित बापू की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित किया। इस अवसर पर युवा कांग्रेस द्वारा गांधी चौक से वीर कुंवर सिंह चौक तक तिरंगा यात्रा निकला गया।

युवा कांग्रेस जिलाध्यक्ष शम्स शाहनवाज ने कहा कि महात्‍मा गांधी महज एक नाम नहीं, बल्कि एक विचार हैं, एक सोच हैं। एक ऐसी सोच, जो न केवल भारत, बल्कि पूरी दुनिया में आज भी प्रासंगिक बनी हुई है और करोड़ों लोगों को प्रेरित करती है। अहिंसा महात्‍मा गांधी के दर्शन का मूल मंत्र रहा, जिसके बारे में उन्‍होंने कहा था, अहिंसा एक दर्शन है, एक सिद्धांत है और एक अनुभव है, जिसके आधार पर समाज को बेहतर बनाया जा सकता है। गांधी दर्शन को अपना कर ही हम उन्हें सच्ची श्रद्धांजलि दे सकते हैं।

मौके पर जिला कांग्रेस के वरिष्ठ उपाध्यक्ष सीताराम झा, प्रमोद कुमार नील, राहुल रमेश गुप्ता, सेराज अहमद, रोहन रमेश गुप्ता, अफ़रोज़ आलम, वैदेही शरण यादव, रंजीत कुमार, राकेश कुमार झा, मो.निज़ामुद्दीन अंसारी, मो.मोख्तार, मो.अख्तर, अरुण कुमार वर्मा, हफीजुल अंसारी, रितेश कुमार, जय शंकर प्रसाद, अनिल कुमार आदि मुख्य रूप से मौजूद थे।

Post a Comment

Previous Post Next Post