कुशल युवा प्रोग्राम के विधार्थी ने मनाया अमर शहीद भगत सिंह का अवतरण दिवस
आज दिनाँक 28/09/2021 को नई दृष्टि नया सवेरा अररिया बाजार सोनबरसा (KYP CENTER) के छात्रों ने अमर शहीद भगत सिंह जी का जयंती दिवस मनाया
Center Co-odinitor मुकेश शाह ने वीर भगत सिंह के जीवनी के बारे मे बता कर सम्बोधित किया मुकेश ने बताया की शहीद भगत सिंह जी बचपन से राष्टवादी एवम क्रांतिकारी सोच के थे
भगत सिंह से हमें ये सीखने को मिलता हैं । की कभी भी अपने विचार से समझौता नहीं करनी चाहिए।
केंद् शिक्षक आशीष चौधरी ने बताया की शहीद भगत सिंह ऐसे क्रांतिकारी नेता थे जो देश के लिए हँसते हँसते अपनी जान को नौछावर कर गये केन्द्र शिक्षक विकास निराला ने बताया की ऐसे महान क्रांतिकारी महापुरुष को जीवन से मार्ग दर्शन लेना चाहिये।
मौके पर उपस्थित दर्जनों छात्रा ने अपनी शारदा सुमन अर्पित किया
निशुल्क कंप्यूटर प्रशिक्षण केन्द्र के सभी विधर्थिगन ने एक स्वर मे शहीद भगत सिंह जी को राष्ट पुत्र की दर्जा मिलनी चाहिए
Tags:
sitamarhi
धन्यवाद Sitamarhi now
ReplyDeleteGood job
ReplyDeleteWELL DONE
ReplyDelete