गंगा स्नान के साथ प्रसाद बनाने के लिए गेहूं चुनने और सुखाने का काम भी शुरू हो गया है। व्रतियों के घर से घाट तक उत्सवी माहौल है। बाजारों में रौनक बढ़ गयी है। व्रत को लेकर खूब खरीदारी की जा रही है। गली-मोहल्लों में छठी मइया के गीत गूंजने लगे हैं। माहौल पूरी तरह भक्तिमय हो उठा है।
छठ पूजा को लेकर बाजार में सब्जियों की कीमतें भी बढ़ गई है कद्दू की कीमत 50 से 100 रुपये किलो तक बाजार में हो गई है। नहाय-खाय के दिन व्रती कद्दू-भात का प्रसाद बनाकर ग्रहण करते हैं। रविवार को 50 रुपये से लेकर सौ रुपये तक कद्दू बाजार में बिके। गली-मुहल्लों, चौक-चौराहों और थोक के साथ खुदरा मंडियों में अलग-अलग रेट देखने को मिला।