ग्रेजुएशन के बाद शुरू की यूपीएससी की तैयारी
Success Story of IAS Officer Saloni Verma
बिना कोचिंग के ऐसे की UPSC एग्जाम की तैयारी, दूसरे प्रयास में ही बन गईं IAS अफसर
Success Story of IAS Officer Saloni Verma: सलोनी वर्मा (Saloni Verma) मूल रूप से झारखंड के जमशेदपुर की रहने वाली हैं, जिन्होंने बिना कोचिंग के यूपीएससी एग्जाम की तैयारी की और दूसरे ही प्रयास में सफलता हासिल कर आईएएस बनने का सपना पूरा किया.
नई दिल्ली: संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने पिछले महीने सिविल सेवा एग्जाम 2020 (CSE Exam 2020) के नतीजे घोषित किए थे, जिसमें बिहार के शुभम कुमार टॉपर रहे. हर साल लाखों छात्र परीक्षा में शामिल होते हैं, लेकिन सभी सफल नहीं हो पाते हैं. इनमें से कुछ ऐसे भी होते हैं, जो अपनी खास तैयारी की बदौलत सफलता हासिल कर लेते हैं. ऐसी ही कहानी दिल्ली की सलोनी वर्मा (Saloni Verma) की है, जिन्होंने बिना कोचिंग के यूपीएससी एग्जाम की तैयारी की और दूसरे ही प्रयास में सफलता हासिल कर आईएएस बनने का सपना पूरा किया.
ग्रेजुएशन के बाद शुरू की यूपीएससी की तैयारी
सलोनी वर्मा (Saloni Verma) मूल रूप से झारखंड के जमशेदपुर की रहने वाली हैं, लेकिन उनका ज्यादातर समय दिल्ली में बीता और उन्होंने अपनी पढ़ाई भी यहीं से की. दिल्ली के हिंदू कॉलेज (Hindu College) से ग्रेजुएशन के बाद सलोनी ने यूपीएससी एग्जाम की तैयारी शुरू की.
#murarijha
Tags:
Education