जी-20 शिखर सम्मेलन में शामिल होने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इटली के रोम पहुंच गए हैं. वे इटली के प्रधानमंत्री मारियो ड्रैगी के निमंत्रण पर 30-31 अक्टूबर तक होने वाले 16वें जी-20 शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेंगे. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 28 अक्टूबर को देर रात इटली और ब्रिटेन की पांच दिवसीय यात्रा पर रवाना हुए.
वे इटली में 29 से 31 अक्टूबर तक रहेंगे. वे रोम में दुनिया में आर्थिक तौर पर सबसे समृद्ध शीर्ष 20 देशों के संगठन जी-20 के राष्ट्राध्यक्षों की बैठक को संबोधित करेंगे. इसके बाद प्रधानमंत्री मोदी ब्रिटेन के शहर ग्लासगो जाएंगे जहां एक से दो नवंबर को जलवायु परिवर्तन पर संयुक्त राष्ट्र (यूएन) के तत्वावधान में आयोजित बैठक काप-26 (COP26) में हिस्सा लेंगे.
Tags:
NATIONAL